Our Running Programs

  • गौ हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के लिए और गौ रक्षा के लिये केंद्रीय कानून बनवाने के लिए प्रयास, शासन- प्रशासन से पत्र व्यवार, परिणाम ना आने पर न्यायालय में जाने की योजना.
  • गोवंश के लिए आरक्षित गोचर भूमि को मुक्त करवाने के लिए प्रयास, शासन- प्रशासन से पत्र व्यवार, परिणाम ना आने पर न्यायालय में जाने की योजना
  • गौ हत्या व अन्य पशुओं की हत्या पर कठोर दंड का प्रावधान के लिए प्रयास, शासन- प्रशासन से पत्र व्यवार, परिणाम ना आने पर न्यायालय में जाने की योजना
  • 7 नवंबर 1966 को संसद भवन के गेट नंबर 2 के सामने गौ हत्या के विरोध में केंद्रीय कानून बनवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे साधु-संतों पर गोलीबारी कर उनकी हत्या करने वाली निश्चित जगह पर गौ भक्त बलिदानी स्मारक के निर्माण के लिए प्रयास, शासन- प्रशासन से पत्र व्यवार, परिणाम ना आने पर न्यायालय में जाने की योजना.
  • गौ माता के शरीर छोड़ने के पश्चात उसका बिना अंग भंग करें सम्मान पूर्वक संस्कार , ल्म्पी वायरस के मामले में देल्ही हाई कोर्ट से आदेश पारित , सामन्य परिसतिस्थी में बिना अंग भंग करें सम्मान पूर्वक संस्कार हो उसके लिए मामला देल्ही हाई कोर्ट में लम्बित
  • गौ माता को संवैधानिक तौर पर राष्ट्रमाता का दर्जा मिले, आन्दोलन की भूमिका व् टीवी जगत व् सोशल मीडीया के माध्यम से प्रयास जारी
  • गौ भक्तों को शासकीय प्रशासकीय वह न्यायिक परामर्श उपलब्ध करवा रहे है
  • शहरों में गोपालन हेतु विरोधाभासी कानून को समाप्त करवाने के लिए प्रयास, शासन- प्रशासन से पत्र व्यवार, परिणाम ना आने पर न्यायालय में जाने की योजना
  • गौ सेवा करते हुए अगर गौ भक्तों पर फर्जी और झूठे केस दर्ज हो जाए तो ऐसी स्थिति में उन्हें निशुल्क कानूनी परामर्श उपलब्ध करवा रहे है
  • सभी पशु एवं पक्षियों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी करवाने के लिए प्रयास, शासन- प्रशासन से पत्र व्यवार, परिणाम ना आने पर न्यायालय में जाने की योजना
  • सड़क पर रहने वाले लोग गौ वंश के वेलफेयर के लिए कानून बनवाने उसके लिए मामला देल्ही हाई कोर्ट में लम्बित
  • अन्य कोई भी विषय जिसमें व्यापक जनहित का निहित हो